तेलंगाना- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को उन्नत करने और बढ़ाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र का उद्घाटन किया।
BRS and Congress lack vision for the development of Telangana. BJP is fully committed to diligently serving the people of the state. Addressing a rally in Sangareddy.https://t.co/P6rVGTYW82
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2024
350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, अत्याधुनिक सुविधा 5-स्टार-गृह रेटिंग और ऊर्जा संरक्षण भवन कोड (ईसीबीसी) मानदंडों के अनुरूप है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर संगारेड्डी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें- वीकडेज पर फिर धीमी हुई लापता लेडीज की रफ़्तार, रिलीज के चौथे दिन किया इतना कलेक्शन