शाओमी ने अपने Redmi K70, Redmi K70 Pro स्मार्टफोन को किया लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन

KNEWS DESK – चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपनी K सीरीज में दो नए स्मार्टफोन एड कर दिए हैं| कंपनी ने चाइना में आयोजित एक इवेंट में Redmi K70 और Redmi K70 Pro फोन को लॉन्च कर दिया है| इन दोनों ही फोन्स में कंपनी ने एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया है| आपको फोन्स के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Pre-launch Specifications Confirmed: Leaked Hands-On Images of Xiaomi Redmi K70 and Redmi K70 Pro - Verna Magazine

लॉन्च

शाओमी ने Redmi K70 Pro को 3299 युआन भारतीय करेंसी के हिसाब से 39,435 रुपये में लॉन्च किया है| वहीं Redmi K70 को 2499 युआन में 29865 रुपये में पेश किया है| इन दोनों ही फोन्स की सेल चाइना में 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगी| वहीं शाओमी ने अभी क्लियर नहीं किया है कि इन दोनों फोन्स को इंडिया में कब पेश किया जाएगा|

Redmi K70: Upcoming Android Flagship Smartphone Series, 43% OFF

स्पेसिफिकेशन

Redmi K70 और Redmi K70 Pro फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है जिसमें 1440×3200 पिक्सल का रेजोल्यूशन और Redmi K70 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया है| वहीं Redmi K70 में शाओमी ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया है| ये दोनों ही फोन्स शाओमी HyperOS पर रन करेंगे और इनमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया है| साथ ही फोन्स की डिस्प्ले में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है|

शाओमी ने Redmi K70 Pro फोन को 24GB RAM और 1TB की इंटरनल स्टोरेज और 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के ऑप्शन में पेश किया है| इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया है| वहीं Redmi K70 में 50MP का सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो शूटर दिया है| ये दोनों ही फोन्स 5000mAh की बैटरी और 120W के फास्ट चार्जर के साथ आते हैं|

About Post Author