UPI ATM: बिना ATM Card के इस तरह निकालें एटीएम मशीन से पैसे, जानें पूरा प्रोसेस

KNEWS DESK- कई बार आप घर से बाहर होते हैं, उस वक्त आपको कैश निकालने की जरुरत पड़ती है लेकिन आप एटीएम कार्ड घर में भूल जाते हैं तो ऐसी स्तिथि में परेशानी होती है लेकिन अब ये समस्या दूर हो चुकी है, क्योंकि अब आप बिना एटीएम कार्ड के ही QR Code स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल सकते हैं| चलिए आपको बताते हैं कैसे?

इन स्टेप्स को करें फॉलो

♦ आपको बता दें कि UPI एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी व्यक्ति यूपीआई-एटीएम का उपयोग कर सकता है|

♦ सबसे पहले आप लोगों को एटीएम जाकर UPI Cardless Cash/QR Cash ऑप्शन पर टैप करना होगा|

♦ इसके बाद आप जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं, उतनी संख्या डालकर एंटर करें|

♦ अमाउंट डालने के बाद मशीन आपके सामने क्यूआर कोड जेनरेट कर देगी| इसके बाद आप अपने फोन में मौजूद किसी भी UPI ऐप (Paytm, PhonePe, GooglePay आदि) के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं|

♦ क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई पिन डालें, पेमेंट होने के बाद एटीएम से आपको कैश मिल जाएगा|

Guide on ATM Withdrawal Limit and Transaction Charges

एक बार में निकाल सकते हैं इतने रूपए

यूपीआई के माध्यम से एटीएम से एक बार में केवल 10 हजार कैश ही निकालने की सुविधा मिली है| यूपीआई पेमेंट के आने से अब अलग-अलग बैंक के कार्ड्स को साथ रखने की जरूरत नहीं है| आपको इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए अपने पास एक ऐसा फोन रखना होगा, जिसके जरिए आप यूपीआई पेमेंट कर पाएं| ये सुविधा हर किसी के लिए काफी मददगार होगी|

About Post Author