KNEWS DESK- Meta AI on WhatsApp व्हाट्सएप में एक नया अपडेट आ रहा है, जिसमें एआई भेजी गई फोटो का उत्तर देगा और यूजर्स की फोटो को भी एआई ही एडिट करेगा|
Whatsapp New AI Feature मेटा अपने सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एआई से लेस कर रहा है, जिसमें इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप शामिल है| इसी कड़ी में मेटा व्हाट्सएप में एक नए अपडेट पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को भेजी गई फोटो का जवाब एआई देगा| इसके अलावा अगर अपडेट सफल रहता है तो एआई फोटो को एडिट भी करेगा| फोटोज लेने के बाद उन्हें भेजने से पहले एडिट करने में काफी समय और मेहनत लगती है। कई यूजर्स के लिए यह एक समय-खर्चीला काम है और ढेर सारे फोटोज एक-एक करके एडिट करना आसान नहीं होता। ऐसे में Meta Al का अपडेट किसी वरदान से कम नहीं होगा और फोटो तुरंत एडिट हो सकेंगे।
WABetainfo के मुताबिक, व्हाट्सएप बीटा वर्जन 2.24.14.20 में देखा गया था, जल्द ही इसके स्टेबल बिल्ड में शामिल किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है|
कैसे काम करेगा नया फीचर?
WABetainfo की रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप एक नया चैट बटन टेस्ट कर रहा है। इस बटन का उपयोग करके यूजर्स अपनी फोटो सीधे मेटा एआई से साझा कर सकते हैं। साथ ही, चैटबॉट से किसी भी ऑब्जेक्ट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और टेक्स्ट या प्रॉम्प्ट के माध्यम से फोटो में बदलाव करने के लिए कहा जा सकता है।
WABetainfo के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स को अपनी फोटो पर पूरा कंट्रोल रहेगा। इसके अलावा, वे किसी भी समय अपनी फोटो को डिलीट कर सकते हैं।
ऑप्शनल होगी नई सर्विस
व्हाट्सएप पर लाई जा रही नई सर्विस ऑप्शनल होने वाली है| इसका यूज करने से पहले यूजर को इसे एक्सेप्ट करना होगा. WABetainfo इससे पहले भी व्हाट्सएप के नए अपडेट को लेकर जानकारी दे चुका है, जिसमें बताया गया था कि व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को मेटा एआई के साथ अपनी फोटो शेयर करके खुद की एआई जनरेटेड पिक्चर हासिल कर सकते हैं|
खुद की एआई जनरेटेड पिक्चर हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको एआई चैटबॉट में ‘इमेजिन मी’ प्रॉम्प्ट लिखना होगा| उसके बाद फोटो का एक सेट भेजना होगा, जिसके बाद एआई उन फोटो का विश्लेषण करके यह सुनिश्चित करेगा कि बनाई गई पिक्चर यूजर से मिलती है कि नहीं|