Whatsapp ने जून में किये 66 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को बैन,मत करना नियमों का उल्लंघन

knews desk,  दुनियाभर में चैटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया एप वॉट्सऐप अकाउंट्स को बैन कर रहा है 1 जून 30 जून तक  वॉट्सऐप ने 66 अकाउंट्स को बैन कर दिया है| जो भी अकाउंट कंपनी की टर्म एंड कंडीशन के खिलाफ ऑपरेट किए जा रहे थे , उन सभी को बैन कर दिया गया है|

कंपनी की पॉलिसी और T&C को ब्रेक करने पर 

वॉट्सऐप ने आईटी रूल 2021 के तहत  जून महीने के लिए सेफ्टी रिपोर्ट जारी की है| इस रिपोर्ट में ये बात निकलकर सामने आई है कि कंपनी ने 1 जून से लेकर 30 जून के बीच 66 लाख से ज्यादा इंडियन अकाउंट्स को बैन किया है. जो भी कंपनी के नियमों के खिलाफ जाकर प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहेगा उसका अकाउंट बैन कर दिया जायेगा |

दरअसल, कंपनी ऐसे किसी भी अकाउंट को बैन कर सकती है जो कंपनी की पॉलिसी और T&C को ब्रेक करते  है. हाथ ही  जिसके खिलाफ उसे शिकायत मिली हो. साथ ही स्पैम, फ्रॉड करने पैर भी कंपनी अकाउंट्स को बैन कर देगी |

जून में किया 66,11,700 आकउंट्स को बैन :-

कंपनी ने जून महीने में  66,11,700 आकउंट्स को बैन किया है जिसमें से 24,34,200 अकाउंट्स को कंपनी ने बिना किसी शिकायत के खुद अपनी जांच के तहत बैन किया है|वॉट्सऐप को जून महीने में  7,893 शिकायतें मिली थी जिसमें से कंपनी ने 337 के खिलाफ कार्रवाई की है. कंपनी एप की सेफ्टी के लिए प्रतिबंध लगा रही है  कार्रवाई करने का मतलब है या तो किसी खाते पर प्रतिबंध लगाया गया है या पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल किया गया है. कंपनी की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट ये बताती है कि कंपनी ने मिली हुई शिकायतों पर क्या कार्रवाई की है| साथ ही कंपनी ने खुद कितना काम यूजर्स को सुरक्षित रखने एक लिए प्लेटफॉर्म पर किया है|

कंपनी अकाउंट के साथ जोड़ेगी ईमेल :- 

यूजर्स की सेफ्टी को और मजबूत करने के लिए कंपनी एक नए फीचर को जोड़ने का काम कर रही है | जिसमें  कंपनी ईमेल को वॉट्सऐप अकाउंट के साथ जोड़ने पर काम रही है ताकि अकाउंट को वेरिफाई और सुरक्षित रखा जा सके बाकी सोशल मीडिया की तरह वॉट्सऐप लॉगिन के वक्त ईमेल में कोड या अन्य जानकारी जाती है, ठीक ऐसा ही वॉट्सऐप भी कर सकता है| फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और ये कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है|

About Post Author