WhatsApp दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप्स में से एक है| हालांकि, कभी-कभी ये सर दर्द भी बन जाता है जब आप काफी सारे ग्रूप्स में ऐड होते हैं और आपको हर ग्रुप को अलग-अलग हैंडल करना पड़ता है| इसके साथ ही कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप एक ही मैसेज काफी यूजर्स के साथ शेयर करना चाहते हैं जो एक ग्रूप का पार्ट नहीं होते हैं| ऐसे करने के लिए आप ज्यादातर उन यूजर्स को एक ही ग्रुप में ऐड कर लेते है, लेकिन इसमें ज्यादातर यूजर्स कम्फर्टेबल नहीं होते हैं| ऐसे स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, जैसा की आप जानते हैं WhatsApp के पास हर चीज के एक सॉल्यूशन होता ही है| जी हां, आप WhatsApp के ब्रॉडकास्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो यूजर्स को बिना ग्रुप बनाए मल्टीपल लोगों को एक साथ मैसेज शेयर करने में मदद करता है|