KNEWS DESK – वीवो ने अपना 5g फोन T2 Pro 5G आज भारत में लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने फोन को किफायती दामों में पेश किया है| स्मार्टफोन को कंपनी 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा aura लाइट के साथ मिलेगा| आपको फोन के फीचर्स के बारे में बताते हैं|
Vivo T2 Pro 5G
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में आज एक बजट स्मार्टफोन T2 सीरीज के तहत लॉन्च किया है| इससे पहले कंपनी Vivo T2X 5G, T2 5G, T1X आदि स्मार्टफोन इस सीरीज के तहत लॉन्च कर चुकी है| नया फोन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ और सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन है| इसकी थिकनेस 0.736cm है. जानिए स्मार्टफोन में आपको क्या स्पेक्स मिलेंगे और किस कीमत पर कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है|
कीमत और स्पेक्स
कंपनी Vivo T2 Pro 5G को 8/128GB और 8/256GB में लॉन्च कर सकती है| फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है| Vivo T2 Pro 5G में आपको 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 1300 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी| फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का OIS कैमरा aura लाइट के साथ मिलेगा| इसके अलावा एक 2MP का कैमरा होगा| फोन में कंपनी MediaTek Dimensity 7200 SOC देगी| फ्रंट में 16 MP का कैमरा मिल सकता है| मोबाइल फोन में 4600 एमएएच की बैटरी 66 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है|
मोटोरोला ने भी लॉन्च किया नया फोन
बीते दिन मोटोरोला ने MOTOROLA Edge 40 Neo स्मार्टफोन लॉन्च किया है| इसे कंपनी ने 8/128GB और 12/256GB वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है| कंपनी फेस्टिवल सीजन के तहत फोन को 20,999 और 22,999 रुपये में बेच रही है| स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का OIS कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है| फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है| मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 68 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है|