iQOO के 5G फोन iQOO 12 की लॉन्चिंग डेट आ गई सामने, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – स्मार्टफोन कंपनी iQOO इंडिया में अपनी 5G फोन की फ्लैगशिप को आगे बढ़ाने जा रही है, कंपनी जल्द ही iQOO 12 फोन को इंडिया में पेश कर सकती है| कंपनी ने फोन गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है| आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

iQOO 12 official looking photos leaked ahead of November 7 launch - India  Today

लॉन्च 

आईक्यू इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 7 दिसंबर को लॉन्च करेगी, लेकिन इंडिया में iQOO 12 फोन की लॉन्चिंग 12 दिसंबर को की जाएगी| आईक्यू का ये फोन बजट सेगमेंट के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है|

स्पेसिफिकेशन्स

iQOO 12 5G स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 14 बेस्ड Funtouch OS सपोर्ट दिया जा सकता है| इसके अलावा iQOO 12 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी| फोन में 1.5k रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जाएगा| इसके अलावा फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा| फोन में एचडीआर10 प्लस सपोर्ट दिया गया है|

iQOO 12, iQOO 12 Pro camera samples revealed before November 7th launch

प्रोसेसर

फोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट सपोर्ट दिया जाएगा| फोन एड्रिनो 750 जीपीयू सपोर्ट के साथ आएगा| अगर कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो पोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा| साथ ही 64MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा| साथ ही 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा|

कीमत

12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट स्मार्टफोन करीब 45 हजार रुपये में आएगा| जबकि 16 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 50 हजार रुपये में आएगा| फोन की स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा| फोन कई कलर ऑप्शन में आएगा|

About Post Author