फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेज ठप होने पर कंपनी ने मांगी माफ़ी, बताई वजह

KNEWS DESK – मेटा की दो प्रमुख सर्विसेज मंगलवार रात अचानक से ठप हो गयी थी| फेसबुक और  इंस्टाग्राम ने बीती रात अचानक से काम करना बंद  कर दिया| जिसके बाद सभी यूजर्स काफी परेशान हो गए थे, और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्विसेज बंद होने शिकायत कर रहे थे| वहीं अब कंपनी ने इसके लिए माफ़ी मांगी है, और इस सर्विसेज बंद होने का कारण भी बताया है|

Facebook Instagram Outage User Account Logs Out Itself Problem In Login  Latest News Update - Amar Ujala Hindi News Live - Meta Down:करीब डेढ़ घंटे  तक ठप रहा मेटा का सर्वर; फेसबुक-इंस्टाग्राम

मेटा की सर्विसेज हुई थी ठप 

मंगलवार रात करीब एक घंटे के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेज ठप पड़ गयी थी| इस दौरान यूजर्स के फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो रहे थे| वहीं इंस्टाग्राम में फीड अपडेट नहीं हो रही थी| कई लोग अकाउंट के हैक होने को लेकर परेशान थे| लेकिन इसकी वजह टेक्निकल खराबी थी| कंपनी ने विस्तार के इस बारे में जानकारी नहीं दी है| हालांकि एक घंटे बाद कंपनी ने सर्विसेज को रिस्टोर कर लिया है| और यूजर्स को हुई परेशानी के लिए माफ़ी भी मांगी है|

सर्विसेज ठप होने की वजह 

यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सर्विसेज ठप होने की शिकायत की थी|  DOWN DETECTOR पर हजारों लोगों ने वेबसाइट्स के डाउन होने की शिकायत की थी| मेटा के स्पोकपर्सन Andy Stone ने कहा कि  मंगलवार रात को ही टीम ने इस दिक्कत को दूर कर लिया था| और यूजर्स से सर्विसेज डाउन होने की वजह से माफ़ी मांगी|

एंडी स्टोन ने लिखा, आज पहले, एक तकनीकी समस्या के कारण लोगों को हमारी कुछ सेवाओं तक पहुँचने में दिक्कत हुई। हमने यूजर्स के लिए जल्दी से जल्दी समस्याओं को दूर किया है| और यूजर्स को होने वाली असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।

ELON MUSK ने कसा तंज 

Facebook और इंस्टाग्राम के डाउन होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स की बाढ़ आ गई| इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक डाउन, इंस्टाग्राम डाउन से जुड़े कीवर्ड्स टॉप ट्रेंड करने लगे. लोग लगातार मीम्स शेयर कर रहे थे. इस मौके पर ऐलॉन मस्क ने भी एक पोस्ट कर Meta पर तंज किया| मस्क  ने लिखा- अगर आप इस पोस्ट को पढ़ पा रहे हैं तो ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी सर्विसेज अभी भी काम कर रही हैं|

यह भी पढ़ें – असम के मुख्यमंत्री लोगों की ज़मीन, संपत्ति छीन रहे हैं, पीएम को एजेंसियों से इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

About Post Author