सैमसंग जल्द लॉन्च करेगी अपना किफायती 5G फोन, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में जल्द अपना नया किफायती 5G फोन लॉन्च करने वाली है| फोन दिखने में सैमसंग के गैलेक्सी S23 सीरीज लाइनअप की तरह है| कंपनी फोन को 15,000 रुपयों से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है| कंपनी फोन को 18 अक्टूबर को पेश करेगी| आपको स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Samsung Galaxy A05s lands in the Google Play Console ahead of release - GSMArena.com news

Samsung Galaxy A05s

कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भारतीय बाजार में अपना नया किफायती 5G फोन Samsung Galaxy A05s 18 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है| कंपनी Samsung Galaxy M15 से कम की कीमत पर लॉन्च कर सकती है| इस फोन को कंपनी ने 13,490 रुपये में लॉन्च किया था|

स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.7 इंच की FHD प्लस डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी, 50MP का प्राइमरी कैमरा और दो 2MP के कैमरा मिलेंगे| फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा कंपनी दे सकती है| इस फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलेगा| मोबाइल फोन में आपको 12GB तक का रैम ऑप्शन मिलेगा| इसके लिए आपको रैम प्लस फीचर का इस्तेमाल करना होगा| मोबाइल फोन को आप ग्रीन, वायलेट और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे|

ओप्पो ने लॉन्च किया नया फ्लिप फोन 

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है| कंपनी ने Oppo Find N3 Flip को ट्रिपल कैमरा सेटअप और 2 रंगो में लॉन्च किया है| इसे आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से बुक कर सकते हैं| वैसे स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है लेकिन चल रही फेस्टिवल सेल में इस स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जा रहा है| आप 12,000 रुपयों तक की बचत स्मार्टफोन पर कर सकते हैं|

यह भी पढ़ें – भारत में Oppo Find N3 Flip हुआ लॉन्च, जानिए इस बेहतरीन फीचर वाले फोन की कीमत

About Post Author