REALME ने लॉन्च किया अपनी N-Series का सबसे दमदार स्मार्टफोन Narzo N55…

technology desk,  Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo N55 लॉन्च कर दिया है। नया फोन कंपनी की Narzo ब्रैंडिंग के तहत N-Series का पहला हैंडसेट है। Realme Narzo N55 को नई डिजाइन, 5000mAh बैटरी, 128 जीबी तक स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme Narzo N55 Price in India

Realme Narzo N55 को भारत में दो रैम व स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में आता है। फोन को 18 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को रियलमी की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। कंपनी HDFC और SBI बैंक कार्ड के साथ 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज पर 500 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज पर 1000 रुपये की छूट दे रही है। स्मार्टफोन को प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Realme Narzo N55 Specifications

Realme Narzo N55 स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया Mini Capsule फीचर जो ऐप्पल आईफोन 14 प्रो सीरीज में मिलने वाले Dynamic Island जैसा है। डिस्प्ले पर बने मिनी कैप्सूल में यूजर्स फोन के बैटरी स्टेटस, डेटा यूजेस और डेली स्टेप्स जैसे जरूरी जानकारी आसानी से देख सकते हैं।

Realme Narzo N55 स्मार्टफोन की मोटाई 7.89 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 64 मेगपिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह हैंडसेट एलईडी फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन का वज़न 189.5 ग्राम और डाइमेंशन 165.6×75.9×7.89 मिलीमीटर है।

Realme Narzo N55 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि फोन सिर्फ 29 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

Realme के इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 12nm प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है। फोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश केट के साथ आती है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।

About Post Author