Oppo जल्द ही रेनो 7 सीरीज डिवाइस यूरोप में लॉन्च करेगी। इस 5G डिवाइस होगा जिसका नाम Oppo Reno7 Lite 5G है। कंपनी भारत में F21 Pro सीरीज को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है। Oppo F21 Pro 4G वेरिएंट इंडोनेशिया में लॉन्च किए गए Oppo Reno 7 4G का रीब्रांडेड वर्जन होगा।
Oppo Reno7 Lite 5G की कीमत
ओप्पो रेनो7 लाइट 5G यूरोप में 8GB+128GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत EUR 350 (लगभग 29,300 रुपये) के आसपास होगी। यह दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा।
Oppo Reno7 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन
– अपकमिंग ओप्पो रेनो7 लाइट 5G में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल होगा। डिस्प्ले में 409 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी होगी और यह 600 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट कर सकता है। फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बूट होगा।
– ओप्पो रेनो7 लाइट 5G में पीछे की तरफ 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जो 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, यह 16MP के फ्रंट शूटर के साथ आएगा।
– फोन 4500mAh की बैटरी यूनिट पैक करेगा और 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसका डाइमेंशन 159.9×73.2×7.5 मिमी और वजन लगभग 173 ग्राम होगा। फोन 3.5mm हेडफोन जैक और USB-C पोर्ट के साथ आएगा।