technology desk, OnePlus ने भारत में हाल ही में अपना नया किफायती फोन OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च किया है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को देश में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। नए OnePlus स्मार्टफोन के अलावा OnePlus Nord CE 3 Lite 5G देश में दो और ऐसे फोन ऑफर करती है जिनकी कीमत 30000 रुपये से कम है। OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये जबकि OnePlus Nord 2T की कीमत 30,000 रुपये से कम है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: 19,999 रुपये
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन एक कंपनी का लेटेस्ट फोन है और यह 6.72 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। OnePlus के इस हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैहन 695 प्रोसेसर मौजूद है। OnePlus का यह पहला फोन है जो 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी दिए गए हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई जैसे कनेक्टिवटी फीचर्स मिलते हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: 18,990 रुपये
OnePlus Nord CE 2 Lite 5जी स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपये है। OnePlus का यह फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी IMX471 फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा ड्यूल-व्यू वीडियो, HDR, नाइट पोर्ट्रेट, पैनोरमा मोड, रीटच फिल्टर आजि मोड सपोर्ट करता है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन की पिक्सल डेनसिटी 402 पीपीआई और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले डार्क मोड के साथ आती है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
OnePlus Nord 2T: 28,999 रुपये
OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है। कैमरा स्लो-मोशन, ड्यूल-व्यू वीडियो, HDR, पोर्ट्रेट, पैनोरमा आदि मोड के साथ आता है।
OnePlus Nord 2T में 6.43 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश केट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है औ यह HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। फोन में एम्बियंट डिस्प्ले, AI कलर एन्हेंसमेंट और डार्क मोड जैसे फीचर्स दिए गे हैं। OnePlus का यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 4500mAh की बैटरी है और यह 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।