KNEWS DESK: रोबोट शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में आता है कि एक ऐसी मशीन ,जो इंसानों का काम आसान बना देती है कुछ सालों तक तो रोबोट एक मशीन हुआ करते थे लेकिन अब इन्हें इंसान बनाया जा रहा है । बता देंं कि रोबोट का एडवांस एक सांस लेने वाला रोबोट बन चुका है. यह एक ऐसा रोबोट है, जो पसीना भी छोड़ता है. इसे बनाने वाली कंपनी ने, इसे स्वेटी रोबोट नाम दिया है. इस रोबोट को कई रोबोट की सहायता से बनाया गया है| इस थर्मल रोबोट में ऐसे फीचर जोड़े गाएं हैं, जो इसका मुकाबला सीधे इंसान से करवा रहे हैं| इस रोबोट को पसीना भी आता है और ठंड भी लगती है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि यह रोबोट सांस भी ले सकता है
क्यों बनाया गया ऐसा रोबोट?
इस रोबोट को यह समझने के लिए तैयार किया गया है कि तड़कती गर्मी इंसानों के शरीर को कैसे प्रभावित कर सकती है| इस रोबोट के प्रोजेक्ट को लीड कर रहे कोनराड रिकेक्जवेस्की ने बताया कि एंडी रोबोट को पसीना आएगा और ठंड भी लगेगी और कांपेगा| फर्म ने स्वेटी बेबी भी बनाए हैं. इन बेबी रोबोट से बच्चों की हेल्थ कंडीशन को समझने में मदद मिलेगी.
क्या है इस रोबोट का नाम
अब सांस लेने वाला रोबोट बन चुका है. यह एक ऐसा रोबोट है, जो पसीना भी छोड़ता है| इसे बनाने वाली कंपनी ने, इसे स्वेटी रोबोट नाम दिया है| इस रोबोट को कई रोबोट की सहायता से बनाया गया है| इस थर्मल रोबोट में ऐसे फीचर जोड़े गए हैं, जो इसका मुकाबला सीधे इंसान से करवा रहे हैं| भला किस मशीन के साथ ऐसा होता है? हैरानी तो इस बात से होती है कि रोबोट सांस ले सकता है|
किसने बनाया यह रोबोट?
इंसानों की बॉडी के ऊपर क्या होता है? खाल इस रोबोट में भी स्किन की 35 लेयर बनाई गई हैं. इसी वजह से इसे इंसानों की तरह पसीना आता है. इसे यूएस फर्म Thermetrics ने बनाया है और फर्म ने ऐसे 10 रोबोट बनाए है|