KNEWS DESK – नोकिया ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Nokia G42 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को काफी किफायती कीमत में लॉन्च किया है| साथ ही फोन में कई सारी खूबियां भी हैं| कंपनी फोन को एमेजॉन पर बिक्री के लिए पेश करेगी | आइये आपको फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं|
Nokia G42 5Gकी कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में Nokia G42 5G को 12,599 रुपये की कीमत में पेश किया जायेगा | इसे 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से एमेजॉन पर ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। यह फोन सो पर्पल (So Purple) और सो ग्रे (So Grey) कलर्स में लाया गया है।
Nokia G42 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Nokia G42 5G में 6.56-इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दाग-धब्बों और स्क्रैच का ज्यादा असर ना हो, इसके लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Nokia G42 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन की 5G खूबी को सबसे ज्यादा हाइलाइट किया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले Nokia G42 5G के साथ कंपनी दो साल ओएस सिस्टम अपग्रेड देने की बात कह रही है।
Nokia G42 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। नोकिया ने फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Nokia G42 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट वायर्ड चार्जर के साथ आती है। एचएमडी ग्लोबल का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन की बैटरी 3 दिन साथ निभाएगी। Nokia G42 5G के खरीदारों को एचएमडी ग्लोबल की तरफ से 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।