Motorola ने लॉन्च किया अपना सबसे रफ़ एंड टफ स्मार्टफोन…. Motorola ThinkPhone

TECH DESK, Motorola ने CES 2023 में ThinkPhone को रिलीज करने का ऐलान किया था। अब Lenovo ने अमेरिकी बाजार में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पु्ष्टि कर दी है।  हालांकि, कंपनी ने Motorola ThinkPhone की कीमत और रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया था।

Motorola की पैरेंट कंपनी Lenovo ने अमेरिकी मार्केट में ThinkPhone को 699.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 57,200 रुपये) लॉन्च किया है। जबकि ब्रिटेन में इसे  899.99£ (करीब 91,600 रुपये) में पेश किया है।

Lenovo ThinkPhone by Motorola hands-on: a ThinkPad's best friend - The Verge

बात की जाये अगर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.6 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन (2400×1080 पिक्सल) ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है|साथ ही साथ इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 व 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

ThinkPhone में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो PDAF और OIS के साथ आता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है जो मैक्रो विज़न के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में ऑटोफोकस के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola ThinkPhone thinks ThinkPad fans will fall for it | NextPit

MIL-STD 810H और IP68 रेटिंग के साथ आती है। यह फोन वॉटर-रेजिस्टेंट है और ज्यादा टेम्परेचर और वाइब्रेशन जैसी एक्स्ट्रीम सिचुएशन में भी काम कर सकता है। ThinkPhone को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W वायर्ड चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में वायर्ड चार्जर साथ मिलता है|

About Post Author