माइक्रोसॉफ्ट ने पेंट में एड किए दो नए फीचर, फोटो शॉप की तरह काम करेगा माइक्रोसॉफ्ट

KNEWS DESK – माइक्रोसॉफ्ट ने 1985 में पेंट लॉन्च किया था और  तब इस ग्राफिक्स एडिटर को सभी विंडोज एडिशन में शामिल किया गया| अब माइक्रोसॉफ्ट ने पेंट में कई सुधार किये है|पहले के मुकाबले अब एडिटिंग काफी आसान हो गयी है| माइक्रोसॉफ्ट ने पेंट में दो नए फीचर्स एड किये हैं| जिसकी मदद से पिक्चर को एडिट करने में आसानी होगी|

माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट समय के साथ पेंट में कई सुधारकिये है| अब इसमें फोटो एडिटिंग पहले के मुकाबले काफी आसान हो गई है|अब माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर पेंट में दो नए फीचर एड किए हैं|पेंट के इन दो नए फीचर में पेंसिल और ब्रश एड किए हैं, जो फोटो की लेयर और ट्रांसपेरेंसी को बेहतर करती है| पेंट का ये अपडेट वर्जन विंडोज इनसाइडर्स कैनरी और डेव चैनल्स पर अपडेट शुरू हो गया है|

सुविधाएं

पेंट के अपडेट वर्जन में आप कठिन से कठिन पिक्चर को बेहतर कर सकेंगे| नए पेंट में आपको पिक्सल की लेयर हटाने और कैनवास पर उन्हें जोड़ने में आसानी होगी| इसके साथ ही पिक्चर की लेयर को आप दूसरी पिक्चर के ऊपर भी आसानी से उठा कर मूव कर सकते हैं| पेंट का ये अपडेट वर्जन केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने विंडोज इनसाइडर सॉफ्टवेयर बिल्ड के लिए साइन अप किया है| इसका सीधा मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपडेट पेंट वर्जन सभी विंडोज यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट किए जाने की संभावना है|

लेयर्स के साथ काम 

Microsoft पेंट में लेयर की अवधारणा Adobe Photoshop के समान है| विंडोज़ इनसाइडर्स टूलबार में नए लेयर्स बटन पर क्लिक कर सकते हैं| इससे कैनवास के किनारे पर एक पैनल खुल जाएगा जहां वे कैनवास में नई परतें जोड़ सकते हैं| पैनल यूजर्स को परतों का क्रम बदलने की अनुमति देगा और कैनवास क्षेत्र बाद के परिवर्तन प्रदान करेगा| यूजर्स अलग-अलग लेयर को दिखा या छिपा और डुप्लिकेट कर सकते हैं या लेयर को एक साथ मर्ज कर सकते हैं|

बैकग्राउंड रिमूवल 

महीने की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने कैनरी और डेव चैनल (संस्करण 11.2306.30.0) में विंडोज इनसाइडर्स के लिए पेंट ऐप में बैकग्राउंड रिमूवल शुरू किया था| इस सुविधा के साथ यूजर्स को एक सहज कटआउट छोड़कर केवल एक क्लिक में किसी भी छवि बैकग्राउंट ऑटोमेटिक हटाने के लिए मिलेगा|

About Post Author