KNEWS DESK – सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने-अपने 5g फोन्स मार्केट में बिक्री के लिए पेश कर रही हैं| इसी बीच लावा भी अपना नया 5g फोन किफायती कीमत में जल्द पेश करेगी| इस बात की जानकारी लावा बिजनेस हेड सुनील रैना ने शेयर की है| फोन का नाम Lava Blaze Pro 5G हो सकता है|
Lava Blaze Pro 5G
भारतीय बाजार में लावा जल्द एक सस्ता 5G फोन लॉन्च कर सकती है| इस बात की जानकारी लावा बिजनेस हेड सुनील रैना ने शेयर की है|सुनील ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि Lava Blaze 5G की वजह से 5G फोन सभी तक पहुंच पाए हैं| कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी| इसका नाम Lava Blaze Pro 5G हो सकता है|
फोन के फीचर्स
Lava Blaze Pro 5G में Dimensity 6020 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है| कंपनी इस फोन को 15,000 रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है| फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है| ये स्मार्टफोन बाजार में Infinix Hot 30 5G, Realme Narzo 60 5G और सैमसंग के M सीरीज के स्मार्टफोन से मुकाबला करेगा|
Lava Blaze 2 Pro
कुछ समय पहले लावा ने बाजार में Lava Blaze 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था| ये एक 4G फोन था| इसमें आपको HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 50MP के मुख्य लेंस और दो 2MP के सेंसर के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है| फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा कंपनी से दिया हुआ है|