KNEWS DESK – रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी अब यूजर्स को Google AI Pro सब्सक्रिप्शन 18 महीने के लिए बिल्कुल मुफ्त दे रही है। इस सब्सक्रिप्शन की मार्केट कीमत करीब ₹35,100 है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब OpenAI ने भारत में अपने यूजर्स को एक साल का ChatGPT Go सब्सक्रिप्शन फ्री देने की घोषणा की थी। यानी अब AI की दुनिया में Jio और Google भी मिलकर एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं।
Jio ने बताया है कि यह ऑफर केवल उन्हीं ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जिनके पास ₹349 या उससे अधिक का 5G अनलिमिटेड प्लान है। यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है। यूजर को पूरे 18 महीने तक इसी 5G प्लान पर एक्टिव रहना होगा। शुरुआती चरण में यह ऑफर सिर्फ 18 से 25 साल की उम्र के यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
ऐसे करें Google AI Pro सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट
अगर आप इस ऑफर के पात्र हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप खोलें।
- ऐप में दिख रहे Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बैनर पर टैप करें।
- Claim Now पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें।
- यहां आपसे Gmail ID मांगी जा सकती है, जिससे सब्सक्रिप्शन आपके अकाउंट से लिंक हो जाएगा।
- अगर आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा है, तो आप Register Interest पर क्लिक करके अपनी रुचि दिखा सकते हैं।
Google AI Pro सब्सक्रिप्शन में क्या मिलेगा खास?
इस प्रीमियम प्लान के साथ यूजर्स को Google का सबसे एडवांस्ड Gemini 2.5 Pro मॉडल एक्सेस मिलेगा। इसमें शामिल हैं:
- Deep Research फीचर
- 1 मिलियन टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो, जिससे AI एक साथ बड़ी मात्रा में डेटा समझ सकता है
- Nano Banana मॉडल से इमेज जनरेशन
- Veo 3.1 Fast मॉडल से सीमित वीडियो जनरेशन
यूजर्स को 2 TB का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा, जो Google Photos, Drive और Gmail में इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही, Gmail और Google Docs जैसे ऐप्स में Gemini AI की डायरेक्ट सुविधाएं भी मिलेंगी।