KNEWS DESK – BBK इलैक्ट्रॉनिक्स ने iQOO को वीवो के सब ब्रांड के तौर पर ही लॉन्च किया गया| लेकिन अब ब्रांड ने अपनी अलग पहचान बना ली है| आईक्यू जल्द ही अपने दो नए फोन iQoo 12 और iQoo 12 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है| कंपनी दोनों फोन्स को लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च करेगी| इन दोनों ही फोन्स में 144HZ का रिफ्रेश रेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा| आपको फोन्स के बारे में विस्तार से बताते हैं|
फोन्स में मिलेगा जेनरेटिव AI
आईक्यू की पोस्ट के अनुसार iQoo 12 और iQoo 12 Pro फोन्स में पहली बार जेनरेटिव AI का सपोर्ट मिलेगा, ये दोनों फोन्स AI बेस्ट पहले फोन होंगे| इसके साथ ही iQoo 12 और iQoo 12 Pro फोन्स को भारतीय समय के अनुसार 7 नवंबर को शाम 4.30 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा|
स्पेसिफिकेशन
iQoo 12 सीरीज में बेहतर गेमिंग ग्राफिक्स के लिए रे ट्रेसिंग के साथ एक डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर दिए जाने की भी उम्मीद लगाई जा रही है| इस फोन में PUBG मोबाइल, PUBG न्यू स्टेट, जेनशिन इम्पैक्ट और LoL मोबाइल गेम्स को 144 फ्रेम प्रति सेकेंड पर खेले जा सकेंगे| लीक्स के मुताबिक दोनों फोन 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आएंगे| इनमें एंड्रॉइड 14 के साथ-साथ 2K रेजोल्यूशन और 144Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा| इनमें सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है|
iQoo 12 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है| इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा जो OmniVision OV50H सेंसर, OIS से लैस होगा| वहीं, दूसरा 50 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL JN1 सेंसर है| यह अल्ट्रा-वाइडए-एंगल लेंस है| तीसरा 64 मेगापिक्सल का OV64B टेलिफोटो सेंसर है जो 3x जूम के साथ आता है|iQoo 12 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 4880mAh की ड्यूल-सेल बैटरी दी जा सकती है| iQoo 12 Pro में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4980mAh की बैटरी दी जा सकती है|
यह भी पढ़ें – अनन्या पांडे ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ मनाया बर्थडे?, मालदीव से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें