GOOGLE PIXEL 7 पर मिल रही है गजब की छूट….. केवल 4*,999 में खरीदें PIXEL 7

technology desk,  Google Pixel 7 Series ने 2022 के आखिर में भारत में एंट्री की थी। नई Pixel 7 सीरीज में कंपनी ने Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Pixel 7 को भारत में 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह दाम 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। अगर आप गूगल का यह फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है।

ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट- दोनों ही ई-कॉमर्स वेबसाइट से इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट से इन फोन को करीब 9000 रुपये तक की छूट पर लेने का मौका है। जानें Google Pixel 7 की भारत में कीमत, डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Google Pixel 7 Price, Offers

Google Pixel 7 स्मार्टफोन को ऐमज़ान से करीब 10000 रुपये तक कम में लिया जा सकता है। खास बात है कि “यह दाम बिना किसी कैशबैक और बैंक ऑफर के बिना ही है। Pixel 7 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को ऐमजॉन से 49,900 रुपये में लिया जा सकता है। इसके अलावा लेमनग्रास कलर वेरियंट को 50,900 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट के स्नो कलर मॉडल को 50,000 रुपये में लिया जा सकता है। ऐमजॉन से फोन को नो-कॉसट ईएमआई पर भी लेने का मौका है।

Google Pixel 7 Specifications

Pixel 7 स्मार्टफोन को खासतौर पर बेहतरीन कैमरे और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है। Pixel 7 के साथ हैंडसेट में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप मिल जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में मैजिक इरेजर, रियल टोन, मोशल ब्लर जैसे कुछ बढ़िया कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं। कैमरे से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Pixel 7 स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 ओएस मिलता है। गूगल फोन होने के चलते फोन में सबसे पहले ऐंड्रॉयड 14 अपडेट मिलेगा। बता दें कि गूगल मई 2023 में I/O 2023 इवेंट में नए ऐंड्रॉयड ओएस को लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स बताएगी और इसके बाद Pixel फोन यूजर्स के लिए बीटा फेज में ओएस अपडेट रिलीज किए जाएंगे।

Pixel 7 स्मार्टफोन में Google Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन मेटल बॉडी से बना है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट को बनाने में ग्लास बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। Pixel 7 को पावर देने के लिए हैंडसेट में 4355mAh की बैटरी दी गई है जो 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

About Post Author