Google ने लॉन्च कर दिया एंड्रॉयड 14 OS, स्मार्टफोन्स को मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

KNEWS DESK – google ने 4 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में मेड बाय गूगल 2023 इवेंट का आयोजन किया जिसमें google ने अपनी नई पिक्सल सीरिज पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन लॉन्च किए साथ में पिक्सल वॉच 2 और पिक्सल बड्स प्रो को भी लॉन्च किया| इवेंट में गूगल ने एंड्रॉयड 14 OS को भी पहली बार लोगों को इंट्रोड्यूस कराया|जो कि पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन में दिया गया है| google ने अभी एंड्रॉयड 14 OS को गूगल फोन्स के लिए रोलआउट किया है आपको एंड्रॉयड 14 OS के बारे में बताते हैं|

एंड्रॉयड 14 OS

गूगल ने 4 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में मेड बाय गूगल 2023 इवेंट का आयोजन किया | google ने मेड बाय गूगल 2023 इवेंट में एंड्रॉयड 14 OS को भी पहली बार लोगों को इंट्रोड्यूस कराया, जो कि पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो फोन में दिया गया है|
Android 14 OS फिलहाल गूगल के फोन्स के लिए रोल आउट होगा, जिसे बाद में सभी एंड्रॉयड फोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा| अगर आप भी एंड्रॉयड यूजर्स हैं, एंड्रॉयड 14 OS के बारे में जान लेना चाहिए|

फीचर्स 

एंड्रॉयड 14 में कई नए फीचर्स हैं| सरफेस और ओएस स्तर पर कई छोटे-बड़े सुधार किए गए हैं जो पूरे एंड्रॉयड अनुभव को बढ़ाते हैं| नए अपडेट में आप ब्लैक-एंड-व्हाइट थीम को ओएस पर सेट कर सकते हैं और अपने फोन को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं| इसके साथ एआई वॉलपेपर का भी सपोर्ट दिया गया है| पूर्व-निर्धारित सुझावों के माध्यम से, आप अपने एंड्रॉयड फोन पर एआई-जनरेटेड वॉलपेपर रख सकते हैं| अब आप लॉक स्क्रीन पर एप शॉर्टकट एक्सेस कर सकते हैं और इसके फॉन्ट, कलर, लेआउट और विजेट सहित कई बदलाव कर सकते हैं| नए अपडेट में यूजर्स एंड्रॉयड फोन को एक वेबकैम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं| आपको बस यूएसबी केबल का उपयोग करके अपने फोन को पीसी/लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा और अपने एंड्रॉयड 14-रनिंग फोन के कैमरे को बड़ी मशीन के लिए वेबकैम के रूप में उपयोग करना होगा|एचडीआर समर्थित डिस्प्ले वाले चुनिंदा स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड 14 एचडीआर क्वालिटी में ऑन-डिवाइस फोटो और वीडियो देखने की सुविधा भी देता है|

कैसे फोन में डाउनलोड करें एंड्रॉयड 14

गूगल ने एंड्रॉयड 14 OS को फिलहाल गूगल फोन्स के लिए रोलआउट किया है| एक बार जब ये ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल के फोन्स में इंस्टॉल हो जाएगा, तब उसके बाद इसे दूसरी कंपनियों के एंड्रॉयड फोन के लिए रोलआउट किया जाएगा| अगर आपके पास गूगल का फोन है, तो सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा, उसमें सबसे नीचे आपको सिस्टम टैप दिखाई देगा| जहां आपका सिस्टम अपडेड का एक्टिव ऑप्शन दिखाई देगा| इसे टैप करने पर आपका गूगल फोन अपडेट होना शुरू हो जाएगा| एक बार सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाए तो उसके बाद आपको अपने फोन को रीबूट कर लेना चाहिए|

About Post Author