देवरिया कांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की बड़ी कार्रवाई, SDM और CO को किया सस्पेंड

KNEWS DESK- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया कांड में बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें कि सीएम ने SDM और CO को सस्पेंड कर दिया है। इतना ही नहीं थाना प्रभारी और दो तहसीलदार को भी निलंबित कर दिया है साथ ही दो लेखपाल और 7 सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर इलाके में दो अक्टूबर की सुबह प्रेमचंद यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसका बदला लेने के लिए प्रेमचंद यादव के परिवार वालों ने सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला कर दिया था। उन्होंने सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी, बेटी सलोनी, नंदनी और बेटे गांधी की हत्या कर दी, एक आठ साल का बेटा घायल हालत में अस्पताल में भर्ती है। दोनों परिवारों के बीच दस बीघा जमीन को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से ये खूनी संघर्ष देखने को मिला।

सत्य प्रकाश दुबे का एक बेटा अनमोल ( 8 ) गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। ऐसे में विवाहित बेटी निशा और उनका बेटा देवेश ही जिंदा बचे हैं। यह संयोग ही था कि ये दोनों भी घटना के समय घर पर नहीं थे वरना हमलावर इन्हें भी मौत के घाट उतार देते।

ये भी पढ़ें-   Google ने लॉन्च कर दिया एंड्रॉयड 14 OS, स्मार्टफोन्स को मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

About Post Author