Forwarded मैसेज पर लगाम! WhatsApp पर बदल जाएगा मैसेज का यह तरीका, निराश कर देगा नया अपडेट

व्हाट्सएप ने एक नया बदलाव किया है, जो यूजर्स को निराश कर सकता है। WhatsApp ने ग्रुप में फॉर्वर्ड किए जाने वाले मैसेज पर लगाम लगाई है। अब ज्यादा फॉर्वर्ड किए गए मैसेज को अब आप सिर्फ एक ही ग्रुप या चैट में भेज सकते हैं। फेक न्यूज और गलत जानकारी को बढ़ने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है।

व्हाट्सएप का नया अपडेट

 

पहले आप किसी भी फॉर्वर्ड मैसेज को 5 ग्रुप या चैट्स में भेज सकते थे। हालांकि नया फीचर आ जाने के बाद Forwarded Many Times लिखा हुआ मैसेज सिर्फ एक ग्रुप या फिर चैट में ही जाएगा। एक से ज्यादा चैट में अगर आप इसे भेजने की कोशिश करते हैं तो स्क्रीन पर एक वॉर्निंग लिखी आती है- “Messages Forward many times can only be shared with up to one chat at a time.”

लिमिट सिर्फ पहले से फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर लागू

WABetaInfo के मुताबिक, पहले इंस्टेंट-मैसेजिंग ऐप ने एंड्रॉइड 2.22.7.2 के व्हाट्सएप बीटा में इस लिमिट को पेश किया था, और अब यह लिमिट Android और iOS के लेटेस्ट वर्जन पर भी लागू हो गई है। व्हाट्सएप यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि नई लिमिट सिर्फ पहले से फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर ही लागू होगी।

About Post Author