भारत में ऑडी क्यू5 लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए कार की कीमत और खासियत

KNEWS DESK – जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी इंडिया ने आज अपनी नयी लिमिटेड एडिशन कार को भारत में लॉन्च कर दिया है| लिमिटेड एडिशन लग्जरी एसयूवी का नाम Audi Q5 है| यह कंपनी की बेहतरीन कारों में से एक है| कंपनी ने लिमिटेड एडिशन के जरिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेगी| आपको ऑडी के इस लिमिटेड एडिशन कार के बारे में बताते हैं|

 इंटीरियर/एक्सटेरियर

लिमिटेड एडिशन Audi Q5 को टेक्नोलॉजी वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया गया है और इसके एक्सटेरियर को मिथोस ब्लैक एक्सटेरियर कलर दिया गया है| जबकि इसके केबिन में ओकापी ब्राउन शेड देखने को मिलता है|

डिजाइन 

लिमिटेड एडिशन Audi Q5  ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज के साथ साथ सिल्वर की जगह ब्लैक ऑडी रिंग, ग्रिल और रूप रेल्स भी ब्लैक कलर में ही मौजूद हैं| इसके अलावा इस खास वेरिएंट में विंडो ट्रिम स्ट्रिप भी ब्लैक मौजूद हैं| साथ ही इसमें तिरछी लाइन के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल, एलईडी हेडलाइट, पैनोरमिक सनरूफ, कीलेस एंट्री के लिए कंफर्ट की और सेंसर के साथ बूट ओपन करने की सुविधा मौजूद है|

केबिन फीचर्स

इसमें लेदर कॉम्बिनेशन वाली अपहोल्स्ट्री, 8 एयरबैग, पार्किंग असिस्टेंस, मेमोरी के साथ फ्रंट पावर सीट्स, थ्री जोन क्लाइमेट चेंज, 30 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए फ़ोन बॉक्स भी दिया गया है| ऑडी क्यू5 में 10 इंच की मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ साथ 19 स्पीकर वाला, बीएंडओ प्रीमियम साउंड सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मौजूद है|

कीमत

ऑडी ने अपनी इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी की कीमत 69.72 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है| और इससे मुकाबला करने वाली गाड़ियों में मर्सडीज बेंज जीएलबी, किआ ईवी6, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, वॉल्वो एक्ससी60, मर्सडीज बेंज सी क्लास जैसी गाड़ियां शामिल हैं|