technology desk, Asus ने भारत में अपने दो नए पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। Asus ROG Phone 7 और ROG 7 Ultimate कंपनी के नए डिवाइस हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को प्रीमिमयम डिजाइन, बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और एक्सेसरीज के बढ़िया ईकोसिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है।
Asus ROG Phone 7, 7 Ultimate Specifications
Asus के इन दोनों मॉडल में 6.78 इंच फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ और रिस्पॉन्स टाइम 1ms है। स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है और 720 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।
ROG Phone 7 को मेटल मिड-फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 बैक पैनल के साथ उपलब्ध करया गया है। यह फोन फैंटन ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। वहीं ROG Phone 7 Ultimate सिर्फ स्टॉर्म व्हाइट फिनिश के साथ आता है। दोनों मॉडल स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड ROG UI/Zen UI पर चलते हैं। और कंपनी ने इनमें दो साल तक बड़े ऐंड्रॉयड ओएस और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
Asus ROG Phone 7 और ROG Phone 7 Ultimate को स्नैपड्रैगन Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जो 3.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। ROG Phone 7 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज केसाथ आता है। जबकि रोग फोन 7 अल्टीमेट को 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट सपोर्ट करता है। इन फोन में दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
ROG Phone 7 Ultimate में एक AeroActive पोर्टल दिया गया है जिसे ROG गेमिंग लैपटॉप से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है। आसु ने इन फोन में एक अल्ट्रा-थिन वैपॉर चैम्बर की मदद से AeroActive कूलर के जरिए बेहतर हीट डिसिपेशन सिस्टम दिया है।
दोनों Asus फोन में ड्यूल स्पीकर सेटअप दिया गया है जो Cirrus Logic CS35L45 मोनो एम्प्लिफायर के साथ आता है। इन फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। बता दें कि ये स्मार्टफोन उन चुनिंदा ऐंड्रॉयड फोन में शामिल हैं जो बेहतर वायरलेस ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon Sound सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए ROG Phone 7 और 7 अल्टीमेट स्मार्टफोन वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और 5G नेटवर्क जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। ROG Phone 7 के दोनों वेरियंट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि “सिर्फ 42 मिनट में डिवाइस फुल चार्ज हो जाते हैं।”
Asus ROG Phone 7 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 74,999 रुपये है। जबकि Asus ROG Phone 7 अल्टीमेट का 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 99,999 रुपये में आता है।