कावेरी विवाद : CWUMO ने कर्नाटक सरकार से कहा- तमिलनाडु के लिए अगले 15 दिनों तक छोड़ें 5000 क्यूसेक पानी

KNEWS DESK… कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकण यानी CWUMO ने कर्नाटक सरकार से तमिलनाडु के लिए अगले 15 दिनों के लिए 5000 क्यूसेक पानी छोड़ने को कहा है। यह निर्देश सोमवार को एक आपातकालीन बैठक के बाद आया।  इसमें कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों ने अपने- अपने प्रतिनिधि भेजे थे।

दरअसल, अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक के प्रतिनिधि ने कहा कि वह सिर्फ 3,000 क्यूसेक पानी छोड़ने की स्थिति में है। तमिलनाडु ने 12 हजार 500  क्यूसेक पानी की मांग की है और आगे उन्होंने बताया कि 15 दिनों के लिए 5 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने पर सहमति बन पाई है।  इसके बाद मामले की फिर से समीक्षा होगी।

कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार के बीच पानी को लेकर है बवाल

जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक में कावेरी बेसिन में सूखे की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए राज्य ने कहा कि वह तब तक पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है , जब तक कि जलाशयों के प्रवाह में सुधार नहीं होता है । कावेरी बेसिन में सूखा बढ़ रहा है , जो पीने के पानी की जरूरतों और सिंचाई की न्यूनतम जरूरतों को भी जोखिम में डाल रहा है ।

About Post Author