कोलंबो में नहीं थम रही बारिश, मैदान को फिर किया गया कवर

KNEWS DESK- भारत- पाकिस्तान मैच आज एक बार फिर से होना है लेकिन कोलंबो में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि 15 मिनट बाद बारिश दोबारा शुरू हो गई है। मैदान को एक बार फिर से कवर से ढ़क दिया गया है।

फैंस के लिए बुरी खबर

फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है दरअसल, आज सुबह से कोंलबो का मौसम साफ था। ऐसा लग रहा था कि भारत-पाक मैच आज पूरा हो जाएगा लेकिन अचानक मौसम ने करवट ले ली और बारिश शुरू हो गई। ऐसे में आज भारत-पाक मैच समय पर नहीं शुरू हो पाएगा।

कोलंबो में लगातार तेज बारिश हो रही है। पूरे मैदान को कवर से ढका गया है। मैच के समय पर शुरू होने की कोई संभावना नहीं बची है। ऐसे में पूरे 50-50 ओवर का मैच हो जाएगा इस बात को लेकर भी संदेह पैदा हो गया है।

सिर्फ 24.1 ओवर का हो पाया खेल 

भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था कल यानी रविवार, 10 सितंबर को सिर्फ 24.1 ओवर का खेल हो पाया था। बारिश आने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे। विराट कोहली 08 और केएल राहुल 17 पर खेल रहे थे। इससे पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए।