KNEWS DESK, पेरिस पैरालंपिक में निषाद कुमार ने इतिहास रच दिया है। भारत ने हाई जंप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। यह पदक भारत की झोली में सातवां पदक है। यह मेडल उन्होंने मेंस T47 हाई जंप इंवेट में जीता है।
पेरिस पैरालंपिक में भारत के 25 साल के हाई जंपर निषाद कुमार ने रविवार को इतिहास रचते हुए भारत के लिए सिल्वर मेडल को जीत लिया। निषाद ने पिछले टोक्यो पैरालंपिक की तरह इस बार भी सिल्वर मेडल को अपने नाम किया है। इसी के साथ वे बैक टू बैक पैरालंपिक खेलों में भारत को रजत पदक दिलाने वाले सबसे युवा पारा-एथलीट बन गए हैं। बता दें कि निषाद ने पुरुषों की T47 हाई जंप इवेंट में यह मेडल जीता। इस स्पर्धा में अपनी 2.04 मीटर की छलांग में निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस तरह उन्होंने देश की झोली में 7वां मेडल डालने का काम किया। वहीं इवेंट का गोल्ड मेडल USA के रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स के नाम रहा। अमेरिकी हाई जंपर ने 2.08 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा मुकाबले का ब्रॉन्ज मेडल NPA के जी.मर्गीव के नाम रहा, जिन्होंने पूरे 2 मीटर की छलांग लगाई।