केन्यूज़/स्पोर्ट्स-अब वो २०१९ का ५० ओवर क्रिकेट के वर्ल्ड कप का सेमीफइनल हो या वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप २०२१ का फाइनल मुक़ाबला या अब भारत में आयोजित हॉकी विश्व कप का क्रॉसओवर मैच हों न्यूज़ीलैण्ड ने हर बार भारत का सपना तोडा है ऐसा ही कुछ हुआ २२ जनवरी को भुवनेशवर में खेले गए मुकाबले में जहाँ भारत को अपना सफर जारी रखने के लिए इस मैच को जीतना बहुत ज़रूरी था पर पेनेल्टी शूटआउट में ५-४ से भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा
इस मुकाबले में भारत ने एक मजबूत शुरुवात की जहाँ २४ वे मिनट तक २-० से बढ़त बनायीं रखी थी इसके बाद विपक्षी टीम ने भी अच्छी वापसी की भारत की ओर से ललित कुमार उपाध्याय, सुखजीत सिंह और वरुण कुमार ने वही न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से सैम लेन, रसेल केन और सीन फंडिले ने एक एक गोल किये मुकाबला निश्चित समय तक ३-३ की बराबरी पर ख़त्म हुआ
इसके बाद दोनों टीमों को पेनेल्टी शूटआउट मिला जहा पर भारत की ओर से राजकुमार पल ने २ गोल और हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह ने १ १ गोल किये और न्यूज़ीलैण्ड के ओर से फिंडले ने भी २ गोल और निक वुड्स, फिलिप हेडेन, सैम लेन ने ११ गोल कर न्यू ज़ीलैण्ड को इस वर्ल्ड कप में आगे बढ़ाया और भारत की वापसी कराई