आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी…बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए 2 नई टीमों के लिए टेंडर जारी किए हैं…बीसीसीआई ने 2 नई टीमों को खरीदने के लिए 5 अक्टूबर तक की समय सीमा तय की है..
10 टीमों के साथ होगा आईपीएल
आईपीएल 2022 के लिए नई टीमों के इनविटेशन ऑफ टेंडर 5 अक्टूबर तक उपलब्ध होगा…इसके लिए कंपनियों को रिसीप्ट पेमेंट के तौर पर 10 लाख रूपये जमा करने होंगे, ये फीस नॉन रिफंडेबल होगी
NEWS ? BCCI announces release of tender to own and operate IPL team.
More details here – https://t.co/G0R7dMRy6Z pic.twitter.com/oyGLorerq0
— BCCI (@BCCI) August 31, 2021
IPL की नई टीमों का बेस प्राइस 2000 करोड़!
जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने एक टीम का बेस प्राइज लगभग 2 हजार करोड़ रुपये रखा है. ऐसे में उसे 2 टीमों से लगभग 5 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं. अगले सीजन से 60 की जगह 74 मैच खेले जाएंगे. मौजूदा सीजन के बचे 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था कि पहले 2 नई टीमों का बेस प्राइस 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा जाएगा.