इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने किया ऐलान, पेरिस ओलंपिक के भारतीय ध्वजवाहकों की घोषणा की

KNEWS DESK,  पेरिस ओलंपिक की शुरुआत  जुलाई से होने जा रही है जो अगस्त तक चलने वाले हैं| वहीं ओलंपिक को लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने एक बड़ा ऐलान किया है, IOA ने ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भारतीय ध्वजवाहकों की घोषणा कर दी है|

PV Sindhu to be India's flag bearer alongside Sharath Kamal; Gagan Narang named Chef-de-Mission

पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई यानी इसी महीने से  होने जा रहा है जोकि 11 अगस्त तक जारी रहेंगे| इसी बीच इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने ओपनिंग सेरेमनी के भारतीय ध्वजवाहकों को लेकर ऐलान कर दिया है| उन्होंने घोषणा करते हुए बताया- ओपनिंग सेरेमनी में स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु महिलाओं की भारतीय ध्वजवाहक होंगी| जबकि टेबल टेनिस खिलाड़ी ए. शरत कमल पुरुष ध्वजवाहक होंगे| इसके आलावा आपको बता दें कि पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट गगन नारंग को भारतीय दल का शेफ-डी-मिशन बनाया गया है, उनको एमसी मैरी कॉम की जगह मिली है| दरअसल, मैरीकॉम ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था|

पीटी ऊषा ने घोषणा करते हुए क्या कहा… 

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने भारतीय दल का नेतृत्व करने के लिए एक ओलंपिक पदक विजेता की तलाश में थी और मेरा युवा साथी (गगन नारंग) मैरी कॉम का एक बेहतरीन रिप्लेसमेंट है| मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु, टेबल टेनिस खिलाड़ी ए. शरत कमल के साथ ओपनिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक होंगी|’

About Post Author