IND vs BAN: मुश्किल में बांग्लादेश की पारी, 9 ओवरों में बांग्लादेश का स्कोर 39 रन

KNEWS DESK-  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को वनडे की कैप सौंपी। तिलक करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तिलक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

भारत ने की पहले गेंदबाजी 

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला है। राउंड-4 के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में 5 बदलाव हुए हैं।

मुश्किल में बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश मुश्किल में नज़र आ रहा है। 10 ओवर में ही बांग्लादेश के तीन विकेट गिर चुके हैं। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 44 रन है।

9 ओवरों में बांग्लादेश का स्कोर 39 रन

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ मुकाबले में 9 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 13 और मेहदी हसन मिराज 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।