IND-BAN Test Match: कानपुर में लगातार बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में स्टेडियम के बाहर पहुंचे स्कूली बच्चे और फैन

KNEWS DESK, भारत बनाम बांग्लादेश का दूसरा मुकाबला बारिश के वजह से बाधित हो रहा है। लेकिन इन सबके बाद भी ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रमियों का हुजूम देखने को मिल रहा है।

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को देखने के लिए दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के फैन और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुंचे। शुक्रवार शाम से कानपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को दूसरे दिन का खेल भी देर से शुरू हुआ। वहीं शुक्रवार को मुकाबले के पहले दिन भी बारिश के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया था। सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। आमतौर पर एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।बता दें कि मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम छह रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। वहीं दो मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.