के/ न्यूज डेस्क- भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम के लिए खुशखबरी सामने आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो गयी है. बीसीसीआई ने बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में जगह दी है.
सितंबर 2022 से जसप्रीत बुमराह क्रिकेट मैदान से बाहर है. हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले टी20 मैच में चोटिल होने के कारण उन्हें पहले एशिया कप और फिर वर्ल्डकप से बाहर होना पड़ा था.
आपको बता दें कि भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. पहले टी20 की सीरीज होगी, जिसका पहला मैच मंगलवार को खेला जाना है. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. तो क्रमश: 10 , 12 और 15 जनवरी को खेला जाएंगा.
29 साल के जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से ही क्रिकेट मैदान से दूर थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेला था. वह तभी से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के लिए थे. लेकिन अब एनसीए ने उन्हें फिट घोषित कर दिया है. अब वह वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में दिखाई देगे.