जर्मनी बनाम बेल्जियम के बीच ड्रॉ रहा मैच, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला

के-न्यूज/स्पोर्टंस, हॉकी वर्ल्ड कप में 17 जनवरी का दूसरा मुकाबला बेल्जियम बनाम जर्मनी (Belgium vs Germany) के बीच खेला गया। जर्मनी और बेल्जियम की टीमें अपने-अपने पहले मुकाबले जीत चुकी हैं। इस मैच में बेल्जियम और जर्मनी के बीच कड़ी टक्कर हुई और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। यह वर्ल्ड कप का दूसरा ड्रॉ मैच रहा

Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16वां मैच जर्मनी और बेल्जियम के बीच खेला गया। माना जा सकता है कि भारत बनाम इंग्लैंड के बाद यह मैच सबसे ज्यादा रोमांचक रहा और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। यानि यह मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। बेल्जियम बनाम जर्मनी के बीच का मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ है।

कैसा रहा पहले क्वार्टर का मैच

मैच की शुरूआत में ही बेल्जियम की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया लेकिन बेल्जियम के खिलाड़ी मैथियास मुलर गोल नहीं कर पाए। इसके कुछ ही देर के बाद बेल्जियम की टीम के खिलाड़ी कड्रिक चार्ली ने गजब का फ्लिक किया और और टीम के लिए पहला गोल कर दिया। पहले क्वार्टर में बेल्जियम की टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

 

About Post Author