क्रिकेटर रिंकू सिंह की नई पारी, सांसद प्रिया सरोज से की सगाई

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फिनिशर रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज से आज लखनऊ के फाइव स्टार होटल ‘द सेंट्रम’ में सगाई कर ली। यह समारोह एक भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें क्रिकेट जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं।

रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात लगभग दो साल पहले दिल्ली में एक पारिवारिक फंक्शन में हुई थी, जब रिंकू एक साथी खिलाड़ी की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। उस समय वह अपनी जिंदगी का सबसे यादगार प्रदर्शन कर चुके थे — 9 अप्रैल 2023 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल के ओवर में लगाए गए पांच छक्के उन्हें रातोंरात स्टार बना चुके थे। यहीं से रिंकू की पहचान एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में बनी।

https://x.com/Bhaskar16603/status/1931615807735574831

वहीं प्रिया सरोज, उत्तर प्रदेश की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद, युवा राजनीति का चेहरा बन चुकी हैं। उनके पिता तूफानी सरोज भी समाजवादी राजनीति से जुड़े हैं और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति में गहरी रही है।

सगाई समारोह में रिंकू सिंह मुंबई के डिजाइनर की तैयार की गई सफेद शेरवानी में नजर आए, जबकि प्रिया सरोज ने दिल्ली के मशहूर डिजाइनर का तैयार किया गया गुलाबी रंग का लहंगा पहना। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखी और उनकी पहली झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस भव्य कार्यक्रम में 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए, जिनमें कई नामचीन नेता, क्रिकेटर और उद्योगपति शामिल थे। टीम इंडिया के खिलाड़ी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव, जया बच्चन, और कई अन्य राजनेता भी इस आयोजन का हिस्सा बने। सोशल मीडिया पर देशभर से रिंकू-प्रिया को बधाइयों का सिलसिला जारी है।

रिंकू और प्रिया की शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में तय की गई है। परिवार के मुताबिक यह शादी और भी अधिक भव्य होने वाली है, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट और राजनीति के बड़े चेहरे एक साथ नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- इंदौर कपल मिसिंग केस में नया मोड़, गाइड के बयान से बढ़ा सस्पेंस, आखिर कौन थे ये 3 लोग