IPL 2025 में बीसीसीआई का रोबोटिक डॉग बना विवाद की जड़, हाईकोर्ट से मिला नोटिस

KNEWS DESK-  दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल 2025 के दौरान एक अनोखे प्रयोग के चलते कानूनी पचड़े में फंसना पड़ा है। इस बार मामला क्रिकेट से कम और नामकरण से ज्यादा जुड़ा हुआ है। दिल्ली हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को उसके रोबोटिक डॉग “चंपक” के नाम को लेकर नोटिस जारी किया है।

दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीज़न में एक हाई-टेक रोबोट डॉग का इस्तेमाल शुरू किया है, जिसे “चंपक” नाम दिया गया है। यह रोबोट न केवल खिलाड़ियों की वॉर्मअप गतिविधियों को कवर करता है बल्कि टॉस के दौरान भी मैदान पर सक्रिय नजर आता है। चंपक में कई हाई-टेक फीचर्स मौजूद हैं—जैसे मल्टीपल कैमरा एंगल, प्लेयर्स परफॉर्मेंस ट्रैकिंग, ऑटो चार्जिंग, हार्ट रेट और पल्स रेट मॉनिटरिंग और यहां तक कि ड्रिंक्स सर्व करने की क्षमता।

हालांकि, इस नाम पर विवाद तब खड़ा हुआ जब बच्चों की एक लोकप्रिय मैग्जीन ‘चंपक’ के प्रकाशक ने बीसीसीआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि बीसीसीआई ने उनके पंजीकृत ट्रेडमार्क ‘चंपक’ का उल्लंघन किया है। इस शिकायत के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस भेजते हुए 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई 2025 को निर्धारित की गई है।

कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, अगर बीसीसीआई नाम बदलने को तैयार नहीं होता, तो यह ट्रेडमार्क उल्लंघन का बड़ा मामला बन सकता है, जिससे न केवल कानूनी परेशानियां बढ़ेंगी बल्कि इसकी ब्रांडिंग पर भी असर पड़ सकता है। बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन इस विवाद ने तकनीक और क्रिकेट के मेल में एक अनपेक्षित मोड़ ला दिया है।

ये भी पढ़ें-   पीलीभीत में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म , हालत गंभीर,आरोपी फरार