बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तोड़ा जावेद मियांदाद, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

SPORTS DESK, पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर पाकिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में 500वीं जीत थी| साथ  ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अहम पड़ाव हासिल कर लिया।

Babar Azam named ICC Men's ODI Cricketer of the Year for 2021

बाबर आजम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 46 गेंदों पर एक छक्का व 3 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। हालांकि वो अपना अर्धशतक लगाने से सिर्फ एक रन से चूक गए, लेकिन इस पारी के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए। सबसे तेज 12,000 रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर बतौर एशियाई क्रिकेटर आ गए।

Babar Azam Set To Become Only 3rd Pakistan Cricketer To Achieve THIS  Milestone | Cricket News | Zee News

उन्होंने मियांदाद, सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर आजम ने इंटरनेशनल क्रिकेट की 277 पारियों में इस आंकड़े को छूआ तो वहीं विराट कोहली ने ऐसा 276 पारियों में किया था। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12,000 रन बनाने वाले एशियाई क्रिकेटर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 12000 रन बनाने वाले खिलाडी 

  • विराट कोहली – 276 पारी
  • बाबर आजम – 277 पारी
  • जावेद मियांदाद – 284 पारी
  • सचिन तेंदुलकर – 288 पारी
  • सुनील गावस्कर – 289 पारी

About Post Author