Asian Games 2023: भारत के सामने नहीं चल पाई चीनी खिलाड़ी की बेईमानी, एशियन गेम्स में हुआ बड़ा ड्रामा

KNEWS DESK- एशियन गेम्स 2023 चीन होंगझाऊ में चल रहा है। इसी बीच एशियन गेम्स में बड़ा ड्रामा हो गया। आपको बता दें कि चीनी एथलीट की गलती की सजा  मैच अधिकारी भारतीय एथलीट को दे रहे थे जिसके बाद भारतीय एथलीट ने इसका कड़ा विरोध किया और चीनी की बेईमानी भारत के सामने नहीं चल पाई और फैसला भारत के पक्ष में आया।

ये है पूरा मामला

मामला यह है कि 100 मीटर बाधा दौड़ में भारत की एथलीट ज्योति याराजी भाग ले रही थीं। रेस शुरू होने को थी गन फायर होता उससे पहले ही चीनी एथलीट Yanni Wu अपने ब्लॉक से निकल गईं। ज्योति याराजी ने इसे देखा और रिएक्ट किया, जिस दौरान वह भी ब्लॉक से निकल गईं। रेस को यही रोक दिया गया और दोनों एथलीट्स को डिस्क्वालिफाई कर दिया। जिसके बाद ट्रैक के ही किनारे अधिकारियों से काफी देर तक बहस चली। बार-बार रिप्ले देखने के बाद भी यह तय नहीं हो पा रहा था कि गलती किसकी है। इसके बाद दोनों एथलीट्स को यह कहकर फाइनल रेस में दौड़ने की अनुमति दी गई कि रेस के बाद अधिकारी तय करेंगे कि दोनों में से किसी को डिस्क्वालिफाई किया जाएगा या नहीं।

आपको बता दें कि ज्योति पाचवें लेन में थीं और चीनी एथलीट चौथे लेन में। सभी एथलीट्स अपने-अपने रनिंग ब्लॉक में पहुंच गए थे और रेस के लिए तैयार थे। गनफायर होता उससे पहले चीनी एथलीट अपने ब्लॉक से निकल गई और रेस रोक दिया गया। ज्योति ने तुरंत विरोध किया और बताया कि चीनी एथलीट ने गलती की है। इसके बाद आधिकारिक जांच हुई।

आधिकारियों का क्या था रिएक्शन?

उन्होंने कुछ और बार रिप्ले देखा, दोनों एथलीट्स भी रिप्ले देख रही थीं लेकिन कोई क्लीयर फैसला नहीं हो पा रहा था। चीनी खिलाड़ी अधिकारियों के साथ लगातार बहस किए जा रही थी। वहीं ज्योति बैकग्राउंड में गुस्से में और हैरान दिख रही थीं। रिप्ले में क्या दिखा? रिप्ले में दिखा कि चीनी एथलीट ने गलत शुरुआत की थी और ज्योति ने बस उस पर रिएक्ट किया था और कुछ नहीं।

भारत के पक्ष में आया फैसला

आपको बता दें कि ज्योति इस घटना से पहले तीसरे नंबर पर रहने वाली थीं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिलता लेकिन जब सही फैसला आया तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला।

ये भी पढ़ें-  Mahira Khan: माहिरा खान की दूसरी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें कौन है शौहर?

About Post Author