आश्विन बने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़, 480 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया का स्कोर 36-0

SPORTS DESK, दूसरे दिन का खेल खत्म होने के साथ साथ पहाड़ जैसे 480 रनों का पीछा कर रही टीम इंडिया ने एक सधी हुई शुरुवात की कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल चौथे सत्र के आखिरी तक क्रीज पर डेट हुए थे|

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस समय अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी  स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है|  इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 480 के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसमें उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बल्ले से शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली. वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम किए|

  ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इसके बाद टीम को उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रनों की शानदार साझेदारी की. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को दूसरा झटका 72 के स्कोर पर मार्नश लाबुशेन के रूप में लगा जो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|

उस्मान ख्वाजा ने इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की जिसे रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को 38 के निजी स्कोर पर बोल्ड करते हुए भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पीटर हैंड्सकोम्ब भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए|

यहां से उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच में 5वें विकेट के लिए 208 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूरी तरह से इस मैच में एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. कैमरून ग्रीन को 114 के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन भेजा जो भारतीय टीम के लिए दूसरे दिन की पहली सफलता के तौर पर आई|

कैमरून ग्रीन का विकेट गिरने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जल्द ही कुछ और विकेट भी गंवा दिए. वहीं उस्मान ख्वाजा भी 180 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर LBW होकर पवेलियन लौट गए| यहां से नैथन लायन और टॉड मर्फी के बीच में 9वें विकेट के लिए 70 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली जिसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 480 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही|

नैथन लायन ने जहां 34 वहीं टॉड मर्फी ने 41 रनों की शानदार पारी खेली| भारतीय टीम की तरफ से इस पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 47.2 ओवरों की गेंदबाजी में 91 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए| वहीं मोहम्मद शमी ने 2 जबकि जडेजा और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया|

About Post Author