लालू के करीबियों पर सीबीआई और ईडी ने कंसा शिकंजा… पटना से लेकर दिल्ली तक छापेमारी जारी

दिल्ली, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके करीबियों की मुश्किलें और बढ़ चुकी है. लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व विधायक अबू दोजाना के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. पटना के बेली रोड समेत अन्य ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है. इससे पहले भी अबू दोजाना के यहां छापेमारी हो चुकी है. वहीं खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने भी लालू के रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दी है. दिल्ली-एनसीआर में 15 ठिकानों पर ईडी सर्च अभियान चला रही है। मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी रेलवे में कथित जमीन के बदले नौकरी देने के घोटाले में हुई है। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी समेत आरजेडी के नेता और अन्य कई आरोपी हैं।

 

केंद्रीय जांच एजेंसी ने लैंड फॉर जॉब केस में मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ की थी. लालू यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. वे हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ होकर सिंगापुर से लौटे हैं. सीबीआई के अधिकारियों ने लालू से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। उससे एक दिन पहले सोमवार को लालू की पत्नी राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची थी। सीबीआई अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक राबड़ी से पूछताछ की।

 

About Post Author