भारत की पारुल चौधरी ने रचा इतिहास, नेशनल रिकॉर्ड को किया धराशाई

KNEWS DESK- वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पारूल चौधरी ने भी कमाल कर दिखाया। आपको बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 खत्म हो चुका है जिसमें कई भारतीय खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत के लिए पारुल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 11वां स्थान हासिल किया।

After Neeraj Chopra, now India's daughter parul chaudhary hoisted tricolor  in Los Angeles, won Bronze medal, broke 6-year-old record - भारत की बेटी पारुल  चौधरी ने अमेरिका में लहराया तिरंगा, 6 साल

 11वें नंबर पर रहीं भारत की पारुल

3000 मीटर स्टीपलचेज ने भारत की पारुल 11वें नंबर पर रहीं. उन्होंने 9 मिनट 15.31 सेकेंड में दौड़ खत्म की. वहीं 3000 मीटर स्टीपलचेज में ब्रुनेई की विन्फ्रेड मुटिले यावी ने 8 मिनट 54.29 सेकेंड के साथ दौड़ पूरी कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा केन्या की बीट्राइस चेपकोच ने 8 मिनट 58.98 सेकेंड में रेस पूरी कर सिल्वर अपने नाम किया। वहीं केन्या की एक अन्य खिलाड़ी फेथ चोरोटिच ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं। चोरोचिट ने अपना बेस्ट स्कोर 9 मिनट 00.69 हासिल कर ब्रोंज अपने नाम किया।

पारुल की 3000 मीटर स्टीपलचेज की बात करें तो शुरुआत में 200 मीटर तक वे शानदार लय में दिखाई दीं और उन्होंने नंबर वन की पोज़ीशन बनाए रखी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी रफ्तार कम हो गई और अंत में उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा. बता दें के दौड़ में 2900 मीटर तक पारुल 13वें नंबर पर थीं, लेकिन बाकी के 100 मीटर में उन्होंने अपनी रफ्तार बढ़ाई और 11वें स्थान पर खत्म किया।

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के स्टार जैविलन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड के साथ चैंपियनशिप खत्म की। नीरज ने 88.17 मीटर भाला फेंक गोल्ड अपने नाम किया। नीरज भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी रहे। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 87.82 का स्कोर किया और उन्हें सिल्वर मेडल मिला।

About Post Author