असम के इंद्रा इस कहावत की जीती जागती मिसाल है की जहां चाह होती है वहाँ राह होती है एक हदसे मे जब इंद्रा अपने हाथ व पैर दोनों गंवा चुके थे तो अपनी इस मजबूरी पर रोने या सड़क पर भीक मांगने की बजाय अपनी हालत को स्वीकार कर जीना सीख लिया आपको बता दे की अपने दोनों हाथ – पैर गवा चुके इंद्रा अब youtube से कमाई कर रहे है और उनके हौसले बुलंद है व साथ ही इंद्रा दूसरों को भी प्रेरणा दे रहे है
करंट लगने से बदल गई जिंदगी
इंद्रा दरअसल अपनी आजीविका चलाने हेतु टाइल्स फैक्ट्री में काम किया करता था करीब दो महीने बाद दुर्भाग्य से इंद्रा के साथ ये हादसा हो गया करंट लगने से पूरे शरीर मे इन्फेक्शन फैलना शुरु हो गया डॉ ने साफ कर दिया की जान बचाने के लिए दोनों हाथ -व पैर काटने पड़ेंगे तभी जान बचाई जा सकती है जिसके बाद इंद्रा को अपने हाथ व पैर गवाने पड़े
स्मार्टफोन ने दी नई राह
हाथ -पैर गवा देने के बाद इंद्रा का सारा समय घर मे व स्मार्टफोन पर बीतता था वो फोन पर अपनी जीभ की मदद से गेम खेलते थे पहले वो कैन्डी कृश खेलते थे बाद में उन्होंने pubg भी अपनी जुबान से ही खेलना शुरु कर दिया वो लोगों को बताते भी थे की उनके हाथ -पैर नहीं है और वो अपनी जीभ का प्रयोग कर खेलते है
विश्वास दिलाने के लिए बना डाला youtube चैनल
इंद्रा कहते है कई बार लोग उनका विश्वास नहीं करते थे की वो अपनी जीभ से खेलते है तो उन्होंने यूट्यूब के जरिए अपना सच लोगों के सामने रखा और कारवां चलता गया आज इंद्रा के यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा subscribers है और अपनी मेहनत और हार न मानने वाले जज्बे से आज इस मुकाम पर पहुचे है