सुशील पहलवान की मुश्किलें और बढ़ीं, 25 जून तक बढ़ाई गई पुलिस कस्टडी

सुशील पहलवान की कटकले दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. जहां इन दिनों ऐसी खबरें सामने आ रही है कि उनकी पुलिस कस्टडी 25 जून तक और बढ़ा दी गई है.

दरअसल मामला यह है कि,  4 मई को रात 1.15 से 1.30 के बीच छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में पहलवान के दो गुटों में झड़प हुई थी. इसकेअलावा इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. जिसमें  5 पहलवान घायल हो गए थे. इनमें सागर (23), सोनू (37), अमित कुमार (27) और 2 अन्य पहलवान भी मौजूद थे. वहीं सागर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जहां वह दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा था.

इसी मामले में सुशील पहलवान का नाम सामने आया था. जहां नाम सामने आते ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके ऊपर इंटरनेशनल रेसलर मर्डर, हत्या की कोशिश और अपहरण के आरोप भी लगे हैं. वहीं उनकी 9 दिन की कस्टडी खत्म हो गई है.

 

 

 

About Post Author