मन है मालदीव घूमने का और बजट है कम तो आ जाइये उत्तराखंड के मिनी मालदीव

मालदीव घुमने सभी जाना चाहते हैं चाहे नवदम्पति हो या कोई भी| लेकिन जैसे ही खर्चे की बात आती है सभी अपना मन मार लेते हैं  और पैर खींच लेते हैं. बहुत कम लोग ही मालदीव जा कर मज़े कर पाते हैं पर आपको पता है आप उतराखंड में भी मालदीव का मज़ा ले सकते है वो भी कम खर्च में |आईये बताते हैं कहा है यह जगह –

टिहरी बांध:- टिहरी बांध उतराखंड में है आप अगर कम दाम में मालदीव का आनंद लेना चाहते है तो आप भारत के किसी भी कोने से यह जा कर मज़े कर सकते है टिहरी देहरादून से काफी पास है यज से आप असानी  से टिहरी बांध पहुंच सकते हैं|टिहरी बांध में बिलकुल मालदीव जैसा नज़ारा है जो  हूंबहु खूबसूरत मालदीव जैसा है |

 खूबसूरत स्वीट हाउस:-

इसे मिनी मालदीव के नाम से जाना जाता है. यह पानी में तैरते स्वीट हाउस अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में फेमस है.जो की बिलकुल मालदीव जैसे लगते हैं  और काफी किफायती भी है|

फ्लोटिंग हाउस:-

इस फ्लोटिंग हाउस का  निर्माण ठीक मालदीव के स्वीट हाउस की तरह किया गया है. इसे फ्लोटिंग हाउस एंड इको रूम कहा जाता है. यकीन मानिए ये इतना ज्यादा खूबसूरत है कि इसके आगे आपको मालदीव की खूबसूरती भी फीके लगने लगेगी.

वाटर एक्टिविटी:-

यहां पर आकर आप नेचर की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं और महसूस कर सकते है साथ ही यहां पर आप वाटर एक्टिविटी जैसे स्पेशल बोटिंग, पैरासेलिंग, जेट स्काइंग का लुत्फ उठा सकते हैं|

कम खर्च :-

मिनी मालदीव में फ्लोटिंग हाउस बुक करना काफी आसान है. इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. आप अपने बजट के हिसाब से रूम बुक कर सकते हैं. यहां पर आपको 2 से 3 दिन ठहरने का खर्चा कम से कम 8 से 10 हजार रुपए तक आ जाएगा.

About Post Author