UPPSC Recruitment 2022: खनन अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर लोक सेवा आयोग ने की आवेदनों की घोषणा, जल्द करे आवेदन

UPPSC Recruitment 2022: खनन अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने भर्ती के लिए आवेदनों की घोषणा की है, इसमें खनन अधिकारी के अलावा प्रिंसिपल, प्रोफेसर और रीडर के पद शामिल हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है. यूपीपीएससी खनन अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2022 है. नोटिस के अनुसार कुल 19 वैकेंसी है.

वैकेंसी का डिटेल
खनन अधिकारी- 16 पद
प्रिंसिपल-1 पद
प्रोफेसर- 1 पद
रीडर-1 पद

आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी- 105 रुपये
एससी/एसटी- 65 रुपये
दिव्यांग- 25 रुपये

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
खनन अधिकारी– खनन इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. या खनन इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा- 21 से 40 साल.

राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल– यूनानी में पांच साल की डिग्री. 12 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस. आयु सीमा- 35 से 50 साल.

यूनानी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर- – यूनानी में पांच साल की डिग्री. 10 साल टीचिंग का एक्सपीरियंस. आयु सीमा-30 से 50 साल.

यूनानी मेडिकल कॉलेज में रीडर– यूनानी में पांच साल की डिग्री. 7 साल टीचिंग का एक्सपीरियंस. आयु सीमा- 28 से 45 साल

About Post Author