यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर से हो चुके हैं शुरू, जानें कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी डिटेल्स…

KNEWS DESK, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय, उत्तर प्रदेश ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 23 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। आइए जानते हैं इसके लिए कैसे करें आवेदन और क्या है पूरी डिटेल्स।

कब होगी NEET-PG काउंसलिंग और क्या है देरी की वजह? जानें इससे जुड़े अपडेट्स | NEET PG 2022 Counselling likely from 19 September by NMC

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के पहले राउंड के लिए पंजीकरण प्रकिया शुरू हो  चुकी है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 सितंबर से शुरू हो गया था। जोकि 28 सितंबर तक चलेगा। इच्छुक या योग्य कैंडिड्टस इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने का शुल्क 3000 रुपए है जो नॉन-रिफंडेबिल है यानी ये वापस नहीं होगी। साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान नीट पीजी एडमिट कार्ड, स्कोरकार्ड, 12वीं की मार्कशीट, सभी एमबीबीएस एग्जाम्स की मार्कशीट, परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि डॉक्यूमेंट अवश्य ले जाएं। यदि आपको गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला लेना है तो आपको 30 हजार रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिश लेंगे तो आपको 2 लाख रुपए शुल्क पे करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा पास कर ली है वे 50 प्रतिशत कोटा सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें कि फीस मात्रा ऑनलाइन ही जमा की जाएगी। जिसे हम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से भर सकता हैं। इसलिए अगर आपको भी आवेदन करना है तो 28 सितंबर को शाम 5 बजे के पहले फॉर्म अवश्य भर दें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.