उत्तराखंड: 9 मई से चारधाम यात्रा का शुभारंभ, रोटेशन की 2,200 बसों से करायी जाएगी यात्रा

रिपोर्ट – बसंत कश्यप

उत्तराखंड – 9 मई से चार धाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है | 10 मई से गंगोत्री, यमनोत्री और बाबा केदार नाथ व 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे | चार धाम यात्रा को लेकर संयुक्त रोटेशन तैयार कर लिए गया है | 2,200 बसों से देश भर से आए तीर्थ यात्रियों की चार धाम यात्रा करायी जाएगी |

आपको बता दें कि देश भर से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को चारधाम यात्रा कराने के लिए इस बार संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की 2,200 बसें शामिल होंगी। यात्रा में बसों के नंबर के लिए 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने रोटेशन की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त स्लाॅट जारी करने की मांग की है। चारधाम यात्रा के लिए 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। नौ मई को यात्रा का शुभारंभ होगा।

महाशिवरात्रि पर केदारनाथ के कपाट खुलने की घोषणा, 10 मई से होंगे बाबा के दर्शन

बता दें कि 9 मई को चार धाम यात्रा का शुभारंभ ऋषिकेश यात्रा टर्मिनल से होगा और यात्रियों को लेकर बसे रवाना होगी|वहीं तीन धामों के कपाट 10 मई को खुलेंगे, बद्री नाथ धाम के कपाट 12 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जायेंगे |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.