रिपोर्ट – मोहम्मद साकिर
राजस्थान – डीडवाना वर्ष प्रतिपदा और चैत्र नवरात्री के पहले दिन आज डीडवाना और आसपास के देवी मंदिरो मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. भारतीय नववर्ष 2081 और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन आज डीडवाना और आसपास के देवी मंदिरों में श्रद्धांलुओं और देवी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली|
मंदिरों में वह घरों में हुई घट स्थापना
आपको बता दें कि आज हिंदू नव वर्ष आरंभ हो चुका है हिंदू नव वर्ष के आरंभ होते ही मां दुर्गा की वह नवदुर्गा की विशेष पूजा अर्चना भी आरंभ हो चुकी है| इसी को लेकर मंदिरों में वह घरों में घट स्थापना भी हुई है जिसमें 9 दिन तक धार्मिक आयोजन किए जाएंगे और मां के नौ रूपों की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी|
लोगों ने दिन की शुरुआत मंदिरों मे पूजा पाठ के साथ की
नवरात्री के घट स्थापना और देवी मंदिरों मे विशेष पूजा पाठ के आयोजन किये गए. इस दौरान सभी देवी मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली| हिन्दू नववर्ष चेत्र शुक्ल प्रतिपदा पर जहां लोगों ने दिन की शुरुआत मंदिरों मे पूजा पाठ के साथ की, वहीं देवी मंदिरो मे देवी भक्तों ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया| इस मौके पर विभिन्न मंदिरों मे अनेक धार्मिक आयोजन और विशेष पूजा पाठ भी रखे गए|
मंदिरों में विशेष पूजा पाठ का किया गया आयोजन
सालासर रोड़ स्थित संतोषी माता मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा| डीडवाना शहर के कोट मोहल्ला स्थित पाढाय माता मंदिर, भाटी बास स्तिथ काली माता मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है| डीडवाना शहर प्राचीन मंदिर में नमक झील स्थित पाढाय माता सरकी माता मंदिर में भी विशेष पूजा पाठ का आयोजन किया गया| वर्ष प्रतिपदा पर कुछ मंदिरो में विशेष हवन रखे गए| नववर्ष पर लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए भी नजर आए|